scorecardresearch
Monday, 18 November, 2024
होमखेलप्रणव को हराकर एरिगैसी एकल बढ़त पर

प्रणव को हराकर एरिगैसी एकल बढ़त पर

Text Size:

कानपुर, एक मार्च (भाषा) ग्रैंडमास्टर अर्जुन एरिगैसी ने अंतरराष्ट्रीय मास्टर वी प्रणव को हराकर नौ दौर के बाद 7.5 अंक लेकर मंगलवार को यहां 58वी सीनियर राष्ट्रीय शतरंज चैंपियनशिप में एकल बढ़त हासिल की।

अच्छी लय में चल रहे एरिगैसी ने प्रणव को 60 चाल में हराया। वह आठवें दौर के बाद डी गुकेश, मौजूदा चैंपियन अरविंद चिदंबरम और पी इनियान के साथ संयुक्त बढ़त पर थे। इन तीनों ने नौवें दौर की बाजियां ड्रा खेली जिससे वे आधा अंक पीछे हो गये हैं।

इससे पहले आठवें दौर में तमिलनाडु के ग्रैंडमास्टर पी इनियान ने शीर्ष वरीयता प्राप्त बी अधिबान को हराया, जबकि अंतरराष्ट्रीय मास्टर पी प्रणव ने अनुभवी ग्रैंडमास्टर दीप सेनगुप्ता को पराजित किया। एक अन्य मुकाबले में चिदंबरम ने रेलवे के सायंतन दास को हराया।

कल तक संयुक्त रूप से शीर्ष पर रहे एरिगैसी और गुकेश ने क्रमश: एन आर विशाख और एम आर ललित बाबू से अपनी बाजियां ड्रा खेली थी।

अन्य बाजियों में ग्रैंडमास्टर मित्राभ गुहा और आर्यन गुहा ने आपस में अंक बांटे जबकि अभिजीत गुप्ता ने रेलवे के एस नितिन को हराया।

भाषा पंत

पंत

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments