scorecardresearch
Sunday, 16 June, 2024
होमखेलतीरंदाजी विश्व कप दूसरा चरण : कंपाउंड महिला टीम फाइनल में, कांस्य से चूके पुरूष

तीरंदाजी विश्व कप दूसरा चरण : कंपाउंड महिला टीम फाइनल में, कांस्य से चूके पुरूष

Text Size:

येचियोन ( दक्षिण कोरिया ) , 22 मई ( भाषा ) दुनिया की नंबर एक भारतीय महिला कंपाउंड तीरंदाजी टीम विश्व कप में लगातार दूसरे स्वर्ण पदक की ओर कदम बढाते हुए फाइनल में पहुंच गई ।

वहीं दुनिया की नंबर एक पुरूष कंपाउंड टीम अपेक्षाओं पर खरी नही उतर सकी और विश्व कप दूसरे चरण में कांस्य पदक से चूक गई ।

महिला टीम की तिकड़ी ज्योति सुरेखा वेन्नम, परनीत कौर और अदिति स्वामी ने शंघाई में पिछले महीने पहले चरण में स्वर्ण पदक जीता था । उन्होंने दुनिया की चौथे नंबर की टीम अमेरिका को सेमीफाइनल में 233 . 229 से हराया ।

अब उनका सामना विश्व रैंकिंग में सातवें स्थान पर काबिज तुर्की से होगा । तुर्की ने दक्षिण कोरिया को 234 . 233 से हराया ।

भारतीय पुरूष तिकड़ी प्रियांश, प्रथमेश फुगे और अभिषेक वर्मा शूटआउट में आस्ट्रेलिया से 133 . 133 (10 -10 *) से हार गए ।

दोनों टीमों का स्कोर बराबरी पर था लेकिन आस्ट्रेलिया ने सेंटर के करीब दो तीर अधिक लगाकर बाजी मारी ।

भाषा मोना

मोना

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments