scorecardresearch
मंगलवार, 6 मई, 2025
होमखेलतीरंदाजी विश्व कप: कंपाउंड क्वालीफिकेशन में भारत का दबदबा, पुरुष और महिला टीम रैंकिंग में शीर्ष पर

तीरंदाजी विश्व कप: कंपाउंड क्वालीफिकेशन में भारत का दबदबा, पुरुष और महिला टीम रैंकिंग में शीर्ष पर

Text Size:

शंघाई, छह मई (भाषा) भारतीय पुरुष और महिला टीमों ने तीरंदाजी विश्व कप चरण दो के कंपाउंड वर्ग के क्वालीफिकेशन में शीर्ष स्थान हासिल करते हुए दबदबा कायम किया।

अनुभवी अभिषेक वर्मा (714 अंक) और ऋषभ यादव (713) व्यक्तिगत पुरुष रैंकिंग दौर में क्रमशः दूसरे और तीसरे स्थान पर रहे। ओजस देवताले (707) भी शीर्ष 10 में रहे, जिससे भारत 2134 अंक के साथ पुरुष टीम तालिका में पहले स्थान पर रहा।  भारत ने दक्षिण कोरिया (2132) को पछाड़कर क्वार्टर फाइनल में सीधे स्थान हासिल किया।

तीन साल बाद वापसी कर रही मधुरा धामनगावकर ने महिलाओं के कंपाउंड वर्ग में करियर के सर्वश्रेष्ठ 708 अंकों के साथ शानदार प्रदर्शन किया। उन्होंने अपने पिछले सर्वश्रेष्ठ 683 अंकों में सुधार करते हुए क्वालीफिकेशन में तीसरा स्थान हासिल किया।

कई विश्व कप की स्वर्ण पदक विजेता ज्योति सुरेखा वेन्नम ने 705 अंक हासिल किए और छठे स्थान पर रहीं जबकि विश्व कप में पदार्पण कर रही चिकिथा तानिपर्थी (701) 11वें स्थान पर रहीं।

इन तीनों के संयुक्त प्रयास ने सुनिश्चित किया कि भारतीय महिला टीम भी क्वालीफिकेशन तालिका में मैक्सिको (2109) और दक्षिण कोरिया (2107) से आगे रहकर शीर्ष पर रही।

भारतीय कंपाउंड मिश्रित टीम भी क्वालिफिकेशन राउंड में पहले स्थान पर रही और सीधे प्री-क्वार्टर फाइनल में अपनी जगह बनायी।

बुधवार को कम्पाउंड एलिमिनेशन राउंड शुरू होगा, जिसके बाद रिकर्व क्वालीफायर्स होंगे।

भाषा आनन्द सुधीर

सुधीर

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments