scorecardresearch
मंगलवार, 6 मई, 2025
होमखेलराष्ट्रीय खेलों में सिक्किम दल की अगुआई करेंगे तीरंदाज तरुणदीप

राष्ट्रीय खेलों में सिक्किम दल की अगुआई करेंगे तीरंदाज तरुणदीप

Text Size:

गंगटोक, 25 जनवरी (भाषा) चार बार के ओलंपियन तीरंदाज तरुणदीप राय 28 जनवरी से 14 फरवरी तक उत्तराखंड में होने वाले 38वें राष्ट्रीय खेलों में पहली बार अपने गृह राज्य सिक्किम का प्रतिनिधित्व करेंगे।

तरुणदीप 41 सदस्यीय सिक्किम दल का हिस्सा हैं। सिक्किम एक से सात फरवरी तक होने वाले राष्ट्रीय खेलों में पांच स्पर्धाओं तीरंदाजी, मुक्केबाजी, एथलेटिक्स, साइकिलिंग और महिला फुटबॉल में प्रतिस्पर्धा कर रहा है।

सिक्किम ओलंपिक संघ के महासचिव जसलाल प्रधान ने प्रेस कांफ्रेंस में कहा, ‘‘चार बार के ओलंपियन तरुणदीप राय तीरंदाजी स्पर्धा में सिक्किम का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं हमें अन्य चार खेलों में भी पदक की उम्मीद है।’’

भाषा नमिता मोना

मोना

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments