नयी दिल्ली, पांच अप्रैल (भाषा) एआरए एफसी ने मौजूदा इंडियन वुमेंस लीग (आईडब्ल्यूएल) क्वालीफायर में अपना विजयी अभियान जारी रखते हुए मंगलवार को यहां अंतिम मैच में वाईडब्ल्यूसी को 4-3 से हराकर मुख्य प्रतियोगिता के लिए क्वालीफाई किया।
आईडब्ल्यूएल का आयोजन 15 अप्रैल से किया जाएगा।
एआरए एफसी ने क्वालीफायर में अपने तीनों मुकाबले जीतकर नौ अंक जुटाए।
वाईडब्ल्यूसी ने तीन मैच में छह अंक हासिल किए।
एआरए एफसी को श्रेया ओझा ने नौवें और 16वें मिनट में गोल दागकर बढ़त दिलाई लेकिन 27वें मिनट में सलाम रिनारॉय देवी ने स्कोर 1-2 कर दिया।
दूसरे हाफ में होइनेहात ने मणिपुर की टीम के लिए 53वें मिनट में गोल दागकर स्कोर बराबर कर दिया।
गुजरात की टीम ने 68वें मिनट में अंजू के गोल से फिर बढ़त बनाई लेकिन रेमी थोकचोम ने स्कोर 3-3 कर दिया।
किरन ने हालांकि अंतिम लम्हों में गोल दागकर एआरए की 4-3 से जीत सुनिश्चित की।
भाषा सुधीर नमिता
नमिता
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.