scorecardresearch
Monday, 3 November, 2025
होमखेलअनुकूल रॉय की फिरकी के जादू से नगालैंड के खिलाफ झारखंड जीत के करीब

अनुकूल रॉय की फिरकी के जादू से नगालैंड के खिलाफ झारखंड जीत के करीब

Text Size:

रांची, तीन नवंबर (भाषा) स्पिन गेंदबाजी ऑलराउंडर अनुकूल रॉय ने करियर का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए आठ विकेट चटकाए जिससे झारखंड ने रणजी ट्रॉफी ग्रुप ए मैच के तीसरे दिन सोमवार को यहां नगालैंड को 154 रन पर ढेर करने के बाद उसे फॉलोऑन देते हुए जीत की ओर कदम बढ़ाए।

छब्बीस साल के बाएं हाथ के स्पिनर अनुकूल ने 55 रन देकर आठ विकेट हासिल किए जिससे नगालैंड की टीम पहली पारी में 73.5 ओवर में सिमट गई।

नगालैंड ने इसके बाद फॉलोऑन खेलते हुए दूसरी पारी में पांच विकेट पर 104 रन बनाए।

झारखंड ने पहली पारी आठ विकेट पर 510 रन बनाने के बाद घोषित की थी जिससे नगालैंड की टीम अब भी 252 रन पीछे है।

झारखंड के कल रात के स्कोर पर पारी घोषित करने के बाद अनुकूल ने नगालैंड के बल्लेबाजों को अपनी फिरकी में उलझाया। नगालैंड के सिर्फ पांच बल्लेबाज दोहरे अंक में पहुंच सके जिसमें चेतन बिष्ट नाबाद 46 रन बनाकर शीर्ष स्कोरर रहे।

दूसरी पारी में भी नगालैंड के बल्लेबाज नाकाम रहे और 36 ओवर तक ही उसकी आधी टीम पवेलियन लौट गई।

कप्तान रोंगसेन जोनाथन ने 50 रन की पारी खेली जिसके बाद अनुकूल ने उन्हें बोल्ड किया। अनुकूल ने इमलीवती लेमतूर को भी पवेलियन भेजा।

मनीषी (41 रन पर तीन विकेट) ने दोनों सलामी बल्लेबाजों सेदेझाली रूपेरो और निश्चल को आउट किया।

दिन का खेल खत्म होने पर युगांधर सिंह चार जबकि हेम छेत्री छह रन बनाकर खेल रहे थे।

कटक में आंध्र प्रदेश ने ओडिशा को 56.4 ओवर में 151 रन पर समेटने के बाद फॉलोआन के लिए मजबूर करके अपना पलड़ा भारी रखा।

कावुरी सेतेजी (30 रन पर तीन विकेट), सौरभी कुमार (32 रन पर तीन विकेट) और त्रिपुराणा विजय (14 रन पर तीन विकेट) ने तीन-तीन विकेट चटकाए।

दिन की शुरुआत चार विकेट पर 80 रन से करने वाले ओडिशा की ओर से संदीप पटनायक ने सर्वाधिक 58 रन बनाए।

ओडिशा ने दूसरी पारी में बेहतर प्रदर्शन करते हुए दो विकेट पर 190 रन बनाए। दिन का खेल खत्म होने पर गौरव चौधरी 79 जबकि गोविंदा पोद्दार चार रन बनाकर खेल रहे थे।

आंध्र ने पहली पारी सात विकेट पर 475 रन बनाकर घोषित की थी जिससे ओडिशा की टीम अब भी 134 रन पीछे है।

कोयंबटूर में विदर्भ ने दो विकेट पर 211 रन से आगे खेलते हुए तमिलनाडु के खिलाफ 501 रन बनाकर 210 रन की बढ़त हासिल की।

यश राठौड़ ने 189 गेंद में 15 चौकों से 133 रन की पारी खेली जबकि रवि कुमार समर्थ (56) और नचीकेत भूटे (नाबाद 51) ने अर्धशतक जड़े।

तमिलनाडु की ओर से साई किशोर ने 150 रन देकर पांच विकेट चटकाए। त्रिलोक नाग ने तीन जबकि डी चंद्रशेखर ने दो विकेट चटकाए।

पहली पारी में 291 रन बनाने वाले तमिलनाडु ने दूसरी पारी में बिना विकेट खोए छह रन बनाए।

वडोदरा में मैदान गीला होने के कारण बड़ौदा और उत्तर प्रदेश के बीच लगातार तीसरे दिन कोई खेल नहीं हो पाया।

भाषा सुधीर मोना

मोना

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments