दुबई, 26 अक्टूबर (भाषा) मौजूदा अखिल भारतीय एमेच्योर चैंपियन अंशुल मिश्रा यहां एशिया पैसिफिक एमेच्योर चैंपियनशिप (एएसी) में शीर्ष 10 में पहुंचने वाले तीसरे भारतीय गोल्फर बन गए।
अंशुल ने इस टूर्नामेंट में पहली बार हिस्सा लिया। उन्होंने एमिरेट्स गोल्फ क्लब में दो अंडर 70 का कार्ड बनाकर कुल नौ अंडर 279 का स्कोर बनाया जिससे वह संयुक्त रूप से सातवें स्थान पर रहे।
अंशुल से पहले केवल दो भारतीयों ने एएसी में शीर्ष 10 में जगह बनाई है जिसकी शुरूआत 2009 से हुई थी। खालिन जोशी (2010 में संयुक्त नौंवे) और रेहान थॉमस (2018 में संयुक्त दूसरे) ही इससे पहले एएसी में शीर्ष 10 में रहे थे।
अंशुल ने कहा, ‘‘इस हफ्ते में अच्छा प्रदर्शन किया और इसका श्रेय पिछले हफ्ते दिल्ली गोल्फ कोर्स में डीपी वर्ल्ड इंडिया चैंपियनशिप में पेशेवरों गोल्फरों को खेलते हुए देखने को जाता है। मैंने रोरी (मैकलरॉय) और टॉमी फ्लीटवुड के खेलने के तरीके से बहुत कुछ सीखा। ’’
थाईलैंड के पोंगसापाक ‘फीफा’ लाओपाकडी ने खिताब जीता जिससे उन्हें 2026 मास्टर्स और ‘द ओपन’ में जगह मिलेगी।
पांच भारतीय गोल्फरों ने से चार ने कट में जगह बनाई थी। अंशुल के बाद दुबई में बसे राघव गुलाटी संयुक्त 27वें स्थान पर रहे। शीर्ष रैंकिंग भारतीय गोल्फर रक्षित दहिया संयुक्त 42वें और रणवीर मित्रू संयुक्त 48वें स्थान पर रहे।
हरमन सचदेवा कट से चूक गए थे।
भाषा नमिता सुधीर
सुधीर
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.
