scorecardresearch
Friday, 15 November, 2024
होमखेलएशियाई कुश्ती चैम्पियनशिप में दस सदस्यीय भारतीय टीम की अगुवाई करेगी अंशु और सरिता

एशियाई कुश्ती चैम्पियनशिप में दस सदस्यीय भारतीय टीम की अगुवाई करेगी अंशु और सरिता

Text Size:

नयी दिल्ली, 25 मार्च ( भाषा ) विश्व चैम्पियनशिप रजत पदक विजेता अंशु मलिक और कांस्य पदक विजेता सरिता मोर मंगोलिया के उलानबटेर में होने वाली एशियाई चैम्पियनशिप में दस सदस्यीय भारतीय महिला कुश्ती टीम की अगुवाई करेंगी ।

अंशु ने ओस्लो में 2021 विश्व कुश्ती चैम्पियनशिप में रजत पदक जीता था । वह 57 किलो वर्ग में भाग लेंगी जबकि सरिता 59 किलो वर्ग में उतरेंगी । सरिता ने 2021 विश्व चैम्पियनशिप में अपने वर्ग में कांस्य पदक जीता था ।

टीम का चयन लखनऊ में शुक्रवार को साइ प्रशिक्षण केंद्र पर चयन ट्रायल के बाद किया गया ।

ट्रायल में 62 किलो वर्ग में मनीषा ने रियो ओलंपिक की पदक विजेता साक्षी मलिक को 5 . 1 से हराया ।

एशियाई खेलों की स्वर्ण पदक विजेता विनेश फोगाट ट्रायल में नहीं आई ।

मनीषा ( 50 किलो ), स्वाति शिंदे (53 किलो ), सुषमा शोकीन (55 किलो ), राधिका (65 किलो), सोनिका हुड्डा (68 किलो ), निक्की ( 72 किलो ) और सुदेश ( 76 किलो ) ने भी टीम में जगह बनाई है ।

एशियाई चैम्पियनशिप 19 से 24 अप्रैल के बीच खेली जायेगी ।

भाषा

मोना

मोना

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments