scorecardresearch
Friday, 15 November, 2024
होमखेलराष्ट्रमंडल खेलों से निकाले जाने पर एक और टेटे खिलाड़ी अदालत में, सीओए ने कहा टीम फाइनल नहीं

राष्ट्रमंडल खेलों से निकाले जाने पर एक और टेटे खिलाड़ी अदालत में, सीओए ने कहा टीम फाइनल नहीं

Text Size:

नयी दिल्ली, छह जून ( भाषा ) राष्ट्रमंडल खेलों के लिये भारतीय टेबल टेनिस टीम के चयन पर विवाद सोमवार को और गर्मा गया जब एक और खिलाड़ी टीम से बाहर रखे जाने पर दिल्ली उच्च न्यायालय पहुंच गया जबकि सीओए ने कहा कि पिछले सप्ताह घोषित टीम फाइनल नहीं है ।

प्रशासकों की समिति ने बेंगलुरू में आठ सदस्यीय टीम का ऐलान किया था जबकि महिला टीम को भारतीय खेल प्राधिकरण से मंजूरी मिलने पर छोड़ दिया था । स्टैंडबाय में रखी गई दिव्या चितले ने दिल्ली उच्च न्यायालय में इसे चुनौती दी थी और अब पुरूष टीम में रिजर्व में रखे गए मानुष शाह ने भी यही रास्ता अपनाया ।

मानुष के पिता उत्पन शाह ने कहा ,‘‘हमने आज दिल्ली उच्च न्यायालय में रिट याचिका डाली । इस पर सुनवाई चितले के मामले के साथ दस जून को होगी ।’’

वहीं सीओए ने खिलाड़ियों को लिखा है कि अभी महिला और पुरूष टीमों को लेकर अंतिम फैसला नहीं लिया गया है । बेंगलुरू में प्रेस कांफ्रेंस में टीम की घोषणा करते समय कहा गया था कि महिला टीम के लिये साइ की मंजूरी ली जायेगी ।

साइ ने सोमवार को कहा कि बड़े अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंटों के लिये टीम चुनना राष्ट्रीय खेल महासंघ की जिम्मेदारी है ।

इसने ट्वीट किया ,‘‘ सरकार या साइ का चयन प्रक्रिया में सीधा दखल नहीं होता । उसका काम बस यह सुनिश्चित करना है कि चयन उचित और पारदर्शी हो ।’’

भाषा मोना

मोना

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments