scorecardresearch
Friday, 28 November, 2025
होमखेलअंजलि सेमवाल और सूरज चंद सुनील वर्मा स्क्वाश टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में

अंजलि सेमवाल और सूरज चंद सुनील वर्मा स्क्वाश टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में

Text Size:

ठाणे (महाराष्ट्र), 28 नवंबर (भाषा) शीर्ष वरीय अंजलि सेमवाल 11वें सुनील वर्मा मेमोरियल स्क्वाश टूर्नामेंट के महिला सेमीफाइनल में शनिवार को सान्या वत्स से भिड़ेंगी जबकि दूसरी वरीय शमीना रियाज का सामना निरुपमा दुबे से होगा।

क्वार्टर फाइनल में शुक्रवार को अंजलि ने अहाना सिंह को और सान्या ने रथिका सुथांथिरा सीलन को 3-0 से हराया।

सूरज कुमार चंद पुरुषों के ग्रुप में आखिरी चार में पहुंचने वाले अकेले भारतीय रहे।

पीएसए चैलेंजर टूर्नामेंट के पुरुषों के आखिरी चार चरण में छठे वरीय सूरज का मुकाबला फ्रांस के दूसरे वरीय मेसियो लेवी से होगा जबकि मिस्र के शीर्ष वरीय यासिन एल्शाफेई का मुकाबला मलेशिया की तीसरे वरीय एडीन इद्राकी से होगा।

भाषा

नमिता सुधीर

सुधीर

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments