scorecardresearch
Monday, 30 September, 2024
होमखेलअनिमेष ने 200 मीटर दौड़ में जीत के साथ इंडियन ओपन अंडर 23 में अपना दूसरा स्वर्ण हासिल किया

अनिमेष ने 200 मीटर दौड़ में जीत के साथ इंडियन ओपन अंडर 23 में अपना दूसरा स्वर्ण हासिल किया

Text Size:

 पटना, 30 सितंबर (भाषा) ओडिशा के धावक अनिमेष कुजूर ने सोमवार को इंडियन ओपन अंडर 23 प्रतियोगिता के आखिरी दिन मीट रिकॉर्ड के साथ 200 मीटर दौड़ का फाइनल अपने नाम किया।

अनिमेष ने इससे पहले 100 मीटर दौड़ में भी स्वर्ण जीता था। उन्हें इस प्रतियोगिता का सर्वश्रेष्ठ पुरुष एथलीट चुना गया।

  उन्होंने 20.65 सेकंड के समय के साथ पुरुषों की 200 मीटर स्पर्धा में शीर्ष स्थान हासिल किया। उन्होंने 2023 में बनाए गए 20.87 सेकंड के अपने पहले के मीट रिकॉर्ड में सुधार किया।

शनिवार को प्रतियोगिता के शुरुआती दिन 400 मीटर दौड़ में 53.53 सेकंड के समय के साथ स्वर्ण पदक जीतने वाली गुजरात की देव्यानिबा  झाला को सर्वश्रेष्ठ महिला एथलीट चुना गया।

महाराष्ट्र की सुदेशना हनमंत शिवंकर 11.76 सेकंड के समय के साथ 100 मीटर दौड़ जीतकर सबसे तेज महिला एथलीट के रूप में उभरी।

भाषा आनन्द सुधीर

सुधीर

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments