scorecardresearch
Thursday, 9 January, 2025
होमखेलअनहत ने ट्रायल में शीर्ष स्थान हासिल कर जूनियर स्क्वाश चैंपियनशिप के लिए जगह पक्की की

अनहत ने ट्रायल में शीर्ष स्थान हासिल कर जूनियर स्क्वाश चैंपियनशिप के लिए जगह पक्की की

Text Size:

नयी दिल्ली, 11 जून (भाषा) दिल्ली की अनहत सिंह ने चेन्नई में आयोजित चयन ट्रायल में शीर्ष पर रहते हुए विश्व जूनियर स्क्वाश चैंपियनशिप का टिकट पक्का कर  लिया।

विश्व चैम्पियनशिप का आयोजन इस साल अगस्त में  फ्रांस के नैन्सी में होगा।

अनहत ने इस सप्ताह की शुरुआत में चेन्नई में इंडियन स्क्वाश अकादमी में आयोजित चयन ट्रायल के फाइनल में महाराष्ट्र की ऐश्वर्या खूबचंदानी को 3-0 से हराया।

भारत और एशिया में अंडर-15 श्रेणी की इस शीर्ष खिलाड़ी  ने पिछले साल दिसंबर में यूएस जूनियर स्क्वाश ओपन जीता था।

उन्होंने ब्रिटिश जूनियर स्क्वाश ओपन 2019 में स्वर्ण सहित भारत के लिए कई अंतरराष्ट्रीय पदक भी जीते हैं।

दो बार की यह राष्ट्रीय चैम्पियन अब 15-19 जून तक पटाया में एशियाई जूनियर स्क्वाश चैंपियनशिप खेलने की तैयारी कर रही है।

भाषा आनन्द मोना

मोना

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments