scorecardresearch
गुरूवार, 22 मई, 2025
होमखेलगल्फ जाइंट्स के मुख्य कोच बने एंडी फ्लावर

गल्फ जाइंट्स के मुख्य कोच बने एंडी फ्लावर

Text Size:

अहमदाबाद, 12 जुलाई (भाषा) जिंबाब्वे के पूर्व कप्तान एंडी फ्लावर को यूएई इंटरनेशल लीग टी20 (आईएलटी20) की गल्फ जाइंट्स टीम का मुख्य कोच नियुक्त किया गया है।

इस टीम का स्वामित्व और प्रबंधन अडानी समूह के पास है।

आईएलटी20 का पहला सत्र जनवरी-फरवरी 2023 में खेला जाएगा।

जिंबाब्वे के संभवत: महानतम खिलाड़ी फ्लावर को तीन दशक का क्रिकेट अनुभव है। वह 2010 टी20 विश्व कप विजेता इंग्लैंड टीम के कोच भी थे और हाल में इंडियन प्रीमियर लीग फ्रेंचाइजी लखनऊ सुपर जाइंट्स के मुख्य कोच की भूमिका भी निभा रहे थे।

फ्लावर इससे पहले इंग्लैंड और अफगानिस्तान की राष्ट्रीय टीम को कोचिंग दे चुके हैं। वह फ्रेंचाइजी क्रिकेट में आईपीएल की पंजाब किंग्स, अबु धाबी टी10 में मराठा अरेबियंस और दिल्ली बुल्स, पाकिस्तान सुपर लीग में मुल्तान सुल्तान्स और कैरेबियाई प्रीमियर लीग में सेंट लूसिया किंग्स के साथ जुड़े रहे हैं।

फ्लावर ने कहा, ‘‘किसी भी बड़े फ्रेंचाइजी टूर्नामेंट का हिस्सा होना रोमांचक होता है और आईएलटी20 के पास बड़ा फ्रेंचाइजी टूर्नामेंट बनने के लिए योजनाएं हैं।’’

भाषा सुधीर आनन्द

आनन्द

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments