scorecardresearch
Wednesday, 20 November, 2024
होमखेलभुई के शतक और शिंदे के अर्धशतक से आंध्र ने बनाये पहली पारी में 389 रन

भुई के शतक और शिंदे के अर्धशतक से आंध्र ने बनाये पहली पारी में 389 रन

Text Size:

तिरूवनंतपुरम, 25 फरवरी (भाषा) पूर्व भारतीय अंडर-19 कप्तान रिकी भुई के 149 रन और करण शिंदे के 96 रन की बदौलत आंध्र ने शुक्रवार को यहां रणजी ट्राफी एलीट ग्रुप ई मैच के दूसरे दिन सेना के खिलाफ पहली पारी में 389 रन बनाये।

आंध्र ने सुबह तीन विकेट पर 277 रन से खेलना शुरू किया। भुई और शिंदे की बदौलत टीम 337 रन के स्कोर तक पहुंच गयी। शिंदे शतक से महज चार रन से चूक गये और ऑफ स्पिनर पुलकित नारंग का शिकार बने।

इन दोनों ने चौथे विकेट के लिये 218 रन की भागीदारी निभायी। बाकी अन्य बल्लेबाज कोई उपयोगी योगदान नहीं कर सके। चार विकेट पर 350 रन के स्कोर से टीम 389 रन पर सिमट गयी।

नारंग ने 56 रन देकर छह विकेट चटकाये।

सेना ने स्टंप तक दो विकेट पर 75 रन बना लिये। हालांकि उसने अंशुल गुटा (14) और राहुल सिंह (09) के विकेट जल्दी गंवा दिये।

ग्रुप के एक अन्य मैच में स्वप्निल सिंह के 97 रन और कुणाल चंदेला के 89 रन की मदद से उत्तराखंड ने राजस्थान के खिलाफ पहली पारी में 337 रन का स्कोर बनाया।

फिर उसके बायें हाथ के स्पिनर मयंक मिश्रा ने चार विकेट झटके और राजस्थान की टीम का स्कोर स्टंप तक पांच विकेट पर 117 रन था।

मिश्रा ने मनेंदर सिंह (52), कप्तान अशोक मनेरिया (05), आदित्य गढ़वाल (03) और यश कोठारी (26) को अपना शिकार बनाया।

भाषा नमिता आनन्द

आनन्द

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments