तिरूवनंतपुरम, 17 फरवरी ( भाषा ) बायें हाथ के तेज गेंदबाज सी वी स्टीफेंस के पांच विकेट की मदद से आंध्र ने रणजी ट्रॉफी एलीट ग्रुप ई के मैच के पहले दिन राजस्थान को पहली पारी में 275 रन पर समेट दिया ।
स्टीफेंस ने पहले ही ओवर में सलामी बल्लेबाज यश कोठारी को चार रन पर आउट कर दिया । राजस्थान के लिये राजेश बिश्नोई (54), कप्तान अशोक मनेरिया (40) और आदित्य गढवाल ( 49) ही टिककर खेल सके ।
मनेरिया और गढवाल ने 63 रन की साझेदारी की । इसके बाद बिश्नोई और अनिरूद्ध सिंह (39) ने छठे विकेट के लिये 76 रन जोड़े ।
जवाब में आंध्र ने एक रन के स्कोर पर ही सी आर ज्ञानेश्वर का विकेट गंवा दिया । एम एस गिरिनाथ ( नाबाद 36) और करण शिंदे (23) ने दूसरे विकेट के लिये 58 रन जोड़े ।
दूसरे मैच में उत्तराखंड ने सेना को 78.4 ओवर में 176 रन पर आउट कर दिया । दीपक धापोला ने 24 रन देकर चार विकेट लिये ।जवाब में उत्तराखंड ने एक विकेट पर 25 रन बना लिये । कप्तान जय बिस्टा खाता खोले बिना आउट हो गए ।
भाषा मोना सुधीर
सुधीर
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.