मुंबई, 22 दिसंबर (भाषा) भारत की दो बार की चैम्पियन अनाहत सिंह ने रविवार को यहां 9,000 डॉलर पुरस्कार राशि के पेशेवर स्क्वाश संघ (पीएसए) चैलेंजर टूर्नामेंट – 79वें वेस्टर्न इंडिया स्लैम के महिला एकल फाइनल में हमवतन शीर्ष वरीय आकांक्षा सौलंके पर 3-0 की जीत दर्ज कर अपना दबदबा जारी रखा।
दूसरी वरीय 16 साल की अनाहत ने हमवतन आकांक्षा को महज 25 मिनट में 11-8 11-8 11-8 से शिकस्त देकर अपने खिताब का सफलतापूर्वक बचाव किया।
वहीं पुरुषों के फाइनल में मलेशिया के दूसरे वरीय अमीशेनराज चंद्रन ने चेक गणराज्य के शीर्ष वरीय विक्टर ब्राइटस को 60 मिनट तक चले मुकाबले में 3-1 (15-13, 6-11, 11-5, 11-3) से हराकर खिताब जीता।
भाषा नमिता आनन्द
आनन्द
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.