scorecardresearch
शनिवार, 10 मई, 2025
होमखेलअमित, पायल ने 35 किमी पैदल चाल में मीट रिकॉर्ड के साथ स्वर्ण पदक जीते

अमित, पायल ने 35 किमी पैदल चाल में मीट रिकॉर्ड के साथ स्वर्ण पदक जीते

Text Size:

 बेंगलुरु, एक सितंबर (भाषा) हरियाणा के अमित और रेलवे की पायल ने रविवार को यहां  63वीं राष्ट्रीय ओपन एथलेटिक्स चैंपियनशिप के अंतिम दिन पुरुषों और महिलाओं की 35 किमी पैदल चाल स्पर्धा में मीट रिकॉर्ड बेहतर करते हुए स्वर्ण पदक जीते।

  अमित ने दो घंटे 38 मिनट का समय निकाला और 2022 में राम बाबू द्वारा बनाए गए दो घंटे 2:39:05 के पिछले मीट रिकॉर्ड को तोड़ दिया।

पायल ने 3:02:24 के समय के साथ 2022 में कायम अपने मीट रिकॉर्ड 3:04.48 में सुधार किया।

पैदल चाल के अलावा रविवार को थ्रो से जुड़ी स्पर्धाओं में खिलाड़ियों ने अच्छा प्रदर्शन किया। मध्य प्रदेश के उभरते हुए गोला फेंक खिलाड़ी समरदीप सिंह गिल 20 मीटर बाधा को पार करने में सफल नहीं रहे लेकिन उन्होंने 19.27 मीटर के प्रयास के साथ स्वर्ण पदक जीता।

हैमर थ्रो का स्वर्ण 66.41 मीटर के साथ रेलवे के रवि को मिला।

भाषा आनन्द नमिता

नमिता

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments