scorecardresearch
बुधवार, 21 मई, 2025
होमखेलअमन राज ने जीता गुजरात ओपन

अमन राज ने जीता गुजरात ओपन

Text Size:

अहमदाबाद, चार मार्च (भाषा) पटना के अमन राज ने शनिवार को यहां अंतिम दौर में एक ओवर 73 कार्ड के साथ कुल 11 अंडर 277 का स्कोर बनाया और गुजरात ओपन गोल्फ चैम्पियनशिप 2023 खिताब अपने नाम किया।

सत्ताईस साल के अमन (66-68-70-73) पहले दौर से ही लीडरबोर्ड पर पहले स्थान पर चल रहे थे और अंत में एक करोड़ पुरस्कार राशि के टूर्नामेंट के विजेता रहे।

इस जीत से अमन पीजीटीआई रैंकिंग में 11वें से दूसरे स्थान पर पहुंच गये। उन्हें 15,00,000 रूपये की पुरस्कार राशि मिली।

बेंगलुरू के आर्यन रूपा आनंद बतौर पेशेवर अपना दूसरा ही टूर्नामेंट खेल रहे हैं, वह 10 अंडर 278 के कुल स्कोर से दूसरे स्थान पर रहे जिससे वह पीजीटीआई मेरिट सूची में 23वें से छठे स्थान पर पहुंच गये।

अंशुल पटेल ने आठ अंडर 280 के कुल स्कोर से फरीदाबाद के अभिनव लोहान के साथ तीसरा स्थान हासिल किया।

भाषा नमिता पंत

पंत

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments