कोलकाता, 30 अक्टूबर (भाषा) अमन राज ने तेज बारिश के बीच बृहस्पतिवार को यहां आईजीपीएल आमंत्रण कोलकाता गोल्फ टूर्नामेंट में दूसरे दौर के बाद तीन शॉट की बढ़त बना ली।
अमन ने लगभग अंधेरे में अपना दूसरे दौर का खेल पूरा किया और उन्होंने वीर गणपति पर तीन शॉट की बढ़त बना रखी है।
पहले दौर में एक अंडर 69 का स्कोर बनाने वीर ने दूसरे दौर में शानदार प्रदर्शन करते हुए आठ अंडर 62 का स्कोर बनाया।
आलाप आईएल और दो बार के अखिल भारतीय एमेच्योर चैंपियन आर्यन रूपा आनंद छह अंडर के कुल स्कोर से संयुक्त रूप से तीसरे स्थान पर हैं।
भाषा सुधीर नमिता
नमिता
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.


