scorecardresearch
Wednesday, 3 December, 2025
होमखेलअलकाराज और मेदवेदेव चौथे दौर में पहुंचे, बारिश के कारण विम्बलडन में खेल प्रभावित

अलकाराज और मेदवेदेव चौथे दौर में पहुंचे, बारिश के कारण विम्बलडन में खेल प्रभावित

Text Size:

विम्बलडन, आठ जुलाई (भाषा) शीर्ष वरीयता प्राप्त कार्लोस अलकाराज और तीसरी वरीयता प्राप्त दानिल मेदवेदेव शनिवार को यहां बारिश से प्रभावित विम्बलडन के पुरुष वर्ग के तीसरे दौर के मुकाबले में जीत दर्ज करने में सफल रहे।

  बारिश के कारण विम्बलडन के छठे दिन का खेल प्रभावित हुआ जहां शुरुआती मुकाबलों में कुछ का ही परिणाम आ पाया। ऑल इंग्लैंड क्लब में केवल सेंटर कोर्ट और कोर्ट नंबर एक पर छत की सुविधा है जहां बारिश के दौरान भी मुकाबले हो सकते है।

स्पेन के अलकाराज ने सेंटर कोर्ट पर 25वीं वरीयता प्राप्त खिलाड़ी निकोल्स जैरी को 6-3 6-7 6-3 7-5 जबकि रूस के मेदवेदेव ने कोर्ट नंबर एक पर मार्टन फुस्कोविक्स के खिलाफ पहले सेट में पिछड़ने के बाद 4-6 6-3 6-4 6-4 शिकस्त दी।

  घसियाले कोर्ट पर खेले जाने वाले इस ग्रैंडस्लैम में ब्राजील की बीट्रिज हद्दाद माइया ने दिन में बारिश शुरू होने से पहले तीसरे दौर के मुकाबले को जीत लिया। इस साल फ्रेंच ओपन के सेमीफाइनल में पहुंचने वाली इस खिलाड़ी ने महिला एकल मुकाबले में सोराना क्रिस्टिया को 6-2, 6-2 से हराया।

दो बार की विम्बलडन चैंपियन पेट्रा क्वितोवा पहला सेट अपने नाम करने के बाद बारिश के कारण खेल रोके जाते समय दूसरे सेट में पिछड़ रही थी। वह नतालिया स्टवानोविक के खिलाफ 6-3, 4-5 से आगे थी। खेल दोबारा शुरू होने पर उन्होंने हालांकि कुछ ही मिनटों में मैच को 6-3, 7-5 से अपने नाम कर लिया।

एपी आनन्द आनन्द नमिता

नमिता

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments