स्कॉट्सडेल (अमेरिका), सात फरवरी (भाषा) भारतीय मूल के अमेरिकी गोल्फर अक्षय भाटिया ने डब्ल्यूएम फिनिक्स ओपन के पहले दिन औसत शुरूआत को बेहतरीन करते हुए पांच अंडर 66 का कार्ड खेला जिससे वह संयुक्त चौथे स्थान पर बने हुए हैं।
भाटिया ने छह बर्डी लगाई और एक बोगी ड्रॉप की। वह शीर्ष पर चल रहे विंधाम क्लार्क से दो शॉट पीछे हैं। विंधाम ने सात अंडर 64 का कार्ड खेला।
क्लार्क के बाद टेलर मूर (65) और ली होजेस (65) संयुक्त दूसरे स्थान पर हैं।
भाटिया संयुक्त रूप से चोथे स्थान पर बने हुए हैं।
भाषा नमिता पंत
पंत
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.