scorecardresearch
Wednesday, 27 August, 2025
होमखेलआकांक्षा ने जोशना को हराकर उलटफेर किया, अनाहत, अभय और वेलावन फाइनल में

आकांक्षा ने जोशना को हराकर उलटफेर किया, अनाहत, अभय और वेलावन फाइनल में

Text Size:

नयी दिल्ली, 27 अगस्त (भाषा) गोवा की आकांक्षा सालुंके ने बुधवार को यहां विश्व चैंपियनशिप की दोहरी स्वर्ण पदक विजेता जोशना चिनप्पा को हराकर उलटफेर करते हुए 81वीं राष्ट्रीय स्क्वाश चैंपियनशिप के महिला वर्ग के फाइनल में जगह बनाई।

इस जीत से आकांक्षा ने दिसंबर में चेन्नई में होने वाले 2025 स्क्वाश विश्व कप में अभय सिंह, वेलावन सेंथिलकुमार और अनाहत सिंह के साथ भारतीय टीम में अपनी जगह पक्की कर ली।

आकांक्षा (26 साल) ने मेजर ध्यानचंद राष्ट्रीय स्टेडियम में रोमांचक सेमीफाइनल में 38 वर्षीय जोशना को 11-5, 13-11, 7-11, 12-10 से हराया।

भारत की सर्वश्रेष्ठ स्क्वाश खिलाड़ियों से एक जोशना को 2024 में देश के चौथे सर्वोच्च नागरिक सम्मान ‘पद्मश्री’ से सम्मानित किया गया था। वह सबसे कम उम्र की भारतीय महिला राष्ट्रीय चैंपियन हैं जिन्होंने रिकॉर्ड 18 बार यह खिताब जीता है।

आकांक्षा का मुकाबला दिल्ली की अनाहत से होगा जिन्होंने अपने राज्य की तन्वी खन्ना को 3-11, 11-5, 11-0, 11-9 से हराया।

पुरुषों वर्ग में तमिलनाडु के अभय और वेलावन ने क्रमशः पश्चिम बंगाल के रमित टंडन और महाराष्ट्र के वीर चोटरानी के खिलाफ अपने सेमीफाइनल मैच जीतकर फाइनल में प्रवेश किया।

अभय ने 52 मिनट में रमित को 11-13, 11-5, 11-6, 11-7 से हराया।

यह चौथी बार होगा जब अभय और वेलावन राष्ट्रीय स्क्वाश के फाइनल में आमने-सामने होंगे।

भाषा नमिता मोना

मोना

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments