scorecardresearch
Monday, 23 December, 2024
होमखेलअजय जयराम ने अंतरराष्ट्रीय बैडमिंटन से संन्यास लिया

अजय जयराम ने अंतरराष्ट्रीय बैडमिंटन से संन्यास लिया

Text Size:

नयी दिल्ली, 27 मार्च (भाषा) भारतीय शटलर अजय जयराम ने अंतरराष्ट्रीय बैडमिंटन से संन्यास की घोषणा की जिससे उनका लगभग दो दशक लंबा पेशेवर करियर खत्म हो गया।

विश्व रैंकिंग के पूर्व 13वें नंबर का यह खिलाड़ी 2015 में कोरिया ओपन सुपर सीरीज में उपविजेता रहने के अलावा दो बार डच ओपन जीता था। इस 34 साल के खिलाड़ी ने सोशल मीडिया के जरिये संन्यास की घोषणा की।

उन्होंने शनिवार को ट्विटर पोस्ट में लिखा, ‘‘ जैसा की सभी अच्छी चीजें खत्म होती हैं, वैसे ही मेरी लगभग दो दशकों की पेशेवर बैडमिंटन यात्रा भी समाप्त रही है। मैंने प्रतिस्पर्धी बैडमिंटन से संन्यास लेने का फैसला किया है। इसे लिखते समय मेरी आंखे नम हैं और गला रुंधा हुआ है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘ मैं आज जो कुछ भी हूं, उसमें बैडमिंटन का बड़ा योगदान रहा है। इस खेल ने मुझे परिभाषित किया है। इसने मुझे जमीन से जुड़े रहना और बड़े सपने देखना सिखाया है। ’’

जयराम ने यह भी कहा कि वह भारत के शीर्ष बिजनेस स्कूल आईएसबी में नामांकन परीक्षा में उतीर्ण रहे हैं और वह अब एमबीए करेंगे।

भाषा आनन्द पंत

पंत

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments