scorecardresearch
सोमवार, 26 मई, 2025
होमखेलएआईयू ने डोप परीक्षण में विफल होने पर धाविका स्नेहा को निलंबित किया

एआईयू ने डोप परीक्षण में विफल होने पर धाविका स्नेहा को निलंबित किया

Text Size:

नयी दिल्ली, 26 मई (भाषा) चार गुणा 400 मीटर महिला रिले टीम की सदस्य स्नेहा कोलेरी को दक्षिण कोरिया के गुमी में एशियाई चैंपियनशिप के लिए भारतीय टीम से बाहर किए जाने के एक दिन बाद स्टेनोजोलोल के लिए पॉजिटिव पाए जाने पर एथलेटिक्स इंटीग्रिटी यूनिट (एआईयू) ने अस्थाई रूप से निलंबित कर दिया है।

भारत की शर्मिंदगी में लंबी दूरी की धावक वर्षा टेकाम का भी योगदान रहा जिन्हें एआईयू ने डोप परीक्षण से बचने के लिए अस्थाई रूप से निलंबित कर दिया।

डोपिंग रोधी निगरानी संस्था एआईयू ने कहा, ‘‘एआईयू ने प्रतिबंधित पदार्थ (स्टेनोजोलोल) की मौजूदगी/उपयोग के लिए स्नेहा कोलेरी (भारत) को अस्थाई रूप से निलंबित कर दिया है।’’

स्टेनोजोलोल एक प्रदर्शन बढ़ाने वाला एनाबॉलिक स्टेरॉयड है।

एआईयू के अनुसार नियम 2.3 के तहत वर्षा को ‘किसी एथलीट द्वारा नमूना देने से बचने, मना करने या विफल रहने’ के लिए निलंबित किया गया।

वर्षा पिछले साल पुणे हाफ मैराथन में एक घंटा 26 मिनट 22 सेकेंड के समय से दूसरे स्थान पर रही थी।

स्नेहा को एशियाई चैंपियनशिप में जाने वाले दल से हटा दिया गया था लेकिन राष्ट्रीय महासंघ ने रविवार को इसका कारण बताने से इनकार कर दिया था। भारत के 59 सदस्यीय दल के अन्य सदस्य प्रतिष्ठित महाद्वीपीय प्रतियोगिता के लिए गुमी पहुंच चुके हैं। यह प्रतियोगिता मंगलवार से शुरू हो रही है।

भाषा सुधीर

सुधीर

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments