scorecardresearch
Sunday, 31 August, 2025
होमखेलएआईटीए ने मार्च में राष्ट्रीय व्हीलचेयर चैंपियनशिप कराने की घोषणा की

एआईटीए ने मार्च में राष्ट्रीय व्हीलचेयर चैंपियनशिप कराने की घोषणा की

Text Size:

नयी दिल्ली, 31 जनवरी (भाषा) अखिल भारतीय टेनिस संघ (एआईटीए) ने राष्ट्रीय व्हीलचेयर टेनिस चैंपियनशिप का पहला सत्र 27 से 31 मार्च तक इंदौर में करने की मंगलवार को घोषणा की।

एआईटीए से जारी विज्ञप्ति के मुताबिक, ‘‘ एआईटीए ने भारतीय टेनिस के इतिहास में पहली बार राष्ट्रीय व्हीलचेयर चैंपियनशिप 2023 का आयोजन करने की घोषणा की है। इसका आयोजन 27 से 31 मार्च 2023 तक इंदौर टेनिस क्लब में होगा।’’

उन्होंने बताया, ‘‘ इसमें पुरुष और महिला दोनों वर्गों के मुकाबले होंगे।’’

पुरुषों की स्पर्धा के लिए पुरस्कार राशि ढाई लाख रुपये होगी तो वहीं महिलाओं की चैंपियनशिप में पुरस्कार राशि एक लाख रुपये होगी।

भाषा आनन्द मोना

मोना

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments