scorecardresearch
रविवार, 11 मई, 2025
होमखेलऐसांगफा ने भारोत्तोलन में रिकॉर्ड बनाया, महाराष्ट्र ने योगासन में पदक जीते

ऐसांगफा ने भारोत्तोलन में रिकॉर्ड बनाया, महाराष्ट्र ने योगासन में पदक जीते

Text Size:

पटना, 11 मई (भाषा) असम की ऐसांगफा गोगोई ने रविवार को यहां खेलो इंडिया युवा खेलों (केआईवाईजी) में लड़कियों के 55 किग्रा वर्ग की भारोत्तोलन स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीतने के दौरान कुल वजन का राष्ट्रीय युवा रिकॉर्ड बनाया जबकि महाराष्ट्र, कर्नाटक और राजस्थान तालिका पर शीर्ष पर रहे।

उन्होंने पिछले साल फिजी में मीना सांता द्वारा बनाए गए रिकॉर्ड को तोड़ते हुए राष्ट्रीय युवा रिकॉर्ड को 183 किग्रा तक पहुंचाया। असम के लिए छठा स्वर्ण पदक जीतकर ऐसांगफा ने राज्य को दो रजत और दो कांस्य पदक के साथ पदक तालिका में शीर्ष 10 में जगह दिलाने में मदद की।

महाराष्ट्र को योगासन खेल में अपनी ताकत दिखाने में ज्यादा समय नहीं लगा। इसके एथलीटों ने लड़कों और लड़कियों की लयबद्ध जोड़ी स्पर्धा में स्वर्ण और रजत दोनों जीते। यश खंडागले के 61 किग्रा भारोत्तोलन स्वर्ण पदक के योगदान ने अब तक स्वर्ण पदकों की सख्या 30 तक पहुंचाई। राज्य के नाम 24 रजत और 25 कांस्य पदक हैं।

कर्नाटक का दल राजस्थान से आगे दूसरे स्थान पर रहा। हालांकि राजस्थान ने राजगीर के तलवारबाजी क्षेत्र में लड़कियों की कृपाण फाइनल में प्रकृति शर्मा के जरिए स्वर्ण पदक जीता।

केवल शीर्ष तीन टीमों ने 10 या उससे अधिक स्वर्ण पदक जीते हैं।

मध्य प्रदेश चौथे स्थान पर रहा।

भाषा नमिता सुधीर

सुधीर

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments