scorecardresearch
Friday, 15 November, 2024
होमखेलएआईएफएफ ने केरला ब्लास्टर्स के खिलाड़ी पेरेयरा डायज को कारण बताओ नोटिस भेजा

एआईएफएफ ने केरला ब्लास्टर्स के खिलाड़ी पेरेयरा डायज को कारण बताओ नोटिस भेजा

Text Size:

वास्को, 23 फरवरी (भाषा) अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ (एआईएफएफ) की अनुशासनात्मक समिति ने यहां एटीके मोहन बागान के खिलाफ इंडियन सुपर लीग मैच के दौरान ‘हिंसक आचरण’ के लिये केरला ब्लास्टर्स के खिलाड़ी जोर्गे पेरेयरा डायज को बुधवार को कारण बताओ नोटिस भेजा।

एआईएफएफ संस्था द्वारा जारी उल्लंघन नोटिस में डायज पर अनुशासनात्मक संहिता के अनुच्छेद 48.1.2 के उल्लघंन का आरोप लगाया गया है। इसमें कहा गया कि खिलाड़ी ने ‘डगआउट पैनल तोड़ दिया जो हिंसक आचरण कृत्य है। ’’ यह मैच शनिवार को यहां हुआ था।

आईएसएल की विज्ञप्ति के अनुसार, ‘‘जोर्गे पेरेयरा डायज को मैच के 85वें मिनट में बाहर किया गया था जो चेतावनी ही थी। जब स्थानापन्न खिलाड़ियों के बेंच पर उन्होंने यह कृत्य किया तो इस अर्जेंटीनी खिलाड़ी को सीधे रेड कार्ड दिखा दिया गया। ’’

डायज पर स्वत: ही एक मैच का प्रतिबंध लग जायेगा जिससे वह केरला ब्लास्टर्स के हैदराबाद एफसी के खिलाफ अगले मुकाबले में नहीं खेल पायेंगे।

समिति ने खिलाड़ी को जवाब सौंपने के लिये 24 फरवरी तक का समय दिया है।

भाषा नमिता सुधीर

सुधीर

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments