scorecardresearch
Friday, 14 November, 2025
होमखेलएआईएफएफ ने आईडब्ल्यूएल के लिए ‘आरएफपी’ जारी किया

एआईएफएफ ने आईडब्ल्यूएल के लिए ‘आरएफपी’ जारी किया

Text Size:

नयी दिल्ली, 14 नवंबर (भाषा) अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ (एआईएफएफ) ने शुक्रवार को ‘प्रस्ताव के लिए अनुरोध’ (आरएफपी) जारी किया जिसमें इंडियन वुमैन्स लीग (आईडब्ल्यूएल) के प्रथम और द्वितीय डिविजन के चार साल के लिए वाणिज्यिक अधिकारों का मुद्रीकरण करने का अधिकार देने के लिए बोलियां आमंत्रित की गईं।

आईडब्ल्यूएल महिलाओं के लिए शीर्ष स्तरीय घरेलू फुटबॉल लीग क्लब प्रतियोगिता है जबकि आईडब्ल्यूएल 2 दूसरे स्तर की प्रतियोगिता है।

बोली जमा करने की अंतिम तिथि 29 नवंबर है जबकि बोलीदाता 21 नवंबर तक स्पष्टीकरण मांग सकते हैं। तकनीकी बोलियां 30 नवंबर को खोली जाएंगी जबकि वाणिज्यिक बोलियां खोलने की तारीख बाद में सूचित की जाएगी।

भाषा नमिता मोना

मोना

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments