scorecardresearch
Wednesday, 16 October, 2024
होमखेलएआईएफएफ अध्यक्ष चौबे ने आंध्र प्रदेश के पूर्व अधिकारी कोसाराजू को कानूनी नोटिस भेजा

एआईएफएफ अध्यक्ष चौबे ने आंध्र प्रदेश के पूर्व अधिकारी कोसाराजू को कानूनी नोटिस भेजा

Text Size:

नयी दिल्ली, एक फरवरी (भाषा) अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ (एआईएफएफ) के अध्यक्ष कल्याण चौबे ने गुरुवार को आंध्र प्रदेश के पूर्व अधिकारी गोपालकृष्ण कोसाराजू को ‘झूठे, दुर्भावनापूर्ण और मानहानि वाले आरोप’ लगाने के लिए कानूनी नोटिस भेजा।

कोसाराजू ने चौबे पर निजी चीजें खरीदने के लिए एआईएफएफ के क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करने का आरोप लगाया था।

चौबे ने अपने वकील के जरिए कोसाराजू को सार्वजनिक तौर पर माफी मांगने के लिए सात दिन का समय दिया और ऐसा नहीं करने पर कानूनी कार्रवाई की चेतावनी दी। एआईएफएफ अध्यक्ष ने साथ ही कहा कि वह अपने खिलाफ झूठे और मानहानि वाले बयान के लिए मुआवजे का अधिकार सुरक्षित रखते हैं।

आंध्र प्रदेश फुटबॉल संघ के पूर्व अध्यक्ष कोसाराजू ने 29 जनवरी को एआईएफएफ की कार्यकारी समिति के सदस्यों को ईमेल लिखकर आरोप लगाया था कि चौबे ने एआईएफएफ के क्रेडिट कार्ड का दुरुपयोग करके अपने लिए जूते खरीदे।

चौबे ने इन आरोपों को पूरी तरह से खारिज करते हुए इसे कोसाराजू की प्रतिशोधात्मक कल्पना की रचना बताया।

भाषा सुधीर नमिता

नमिता

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments