नयी दिल्ली, तीन मार्च (भाषा) अखिल भारतीय फुटबाल महासंघ (एआईएफएफ) ने भारत के स्टार खिलाड़ी संदेश झिंगन को इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) में अपनी टीम एटीके मोहन बागान के केरल ब्लास्टर्स एफसी के खिलाफ 2-2 से ड्रॉ छूटे मैच के बाद की गयी लैंगिक टिप्पणी के लिये गुरुवार को कड़ी चेतावनी दी।
आईएसएल ने बयान में कहा, ‘‘एआईएफएफ अनुशासन समिति ने एटीके मोहन बागान के खिलाड़ी संदेश झिंगन को केरल ब्लास्टर्स एफसी के खिलाफ (19 फरवरी को) खेले गये मैच के बाद की गई टिप्पणियों के लिए कड़ी चेतावनी दी है।’’
इसमें कहा गया है, ‘‘खिलाड़ी ने इसके बाद सोशल मीडिया पर माफी मांगी जिसे ध्यान में रखा गया। समिति ने कहा है कि किसी भी तरह की पुनरावृत्ति पर उन्हें कड़ी सजा भुगतनी पड़ सकती है।’’
इस 28 वर्षीय खिलाड़ी को इस मैच के बाद उनके क्लब द्वारा ‘अपलोड’ किये गये वीडियो में यह कहते हुए सुना गया, ‘‘औरतों के साथ मैच खेल आया हूं औरतों के साथ।’’ बाद में क्लब ने यह वीडियो हटा दिया था।
भाषा पंत
पंत
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.