scorecardresearch
Wednesday, 8 January, 2025
होमखेलएआईएफएफ ने पूर्व डिफेंडर ए डी नागेंद्र के निधन पर शोक व्यक्त किया

एआईएफएफ ने पूर्व डिफेंडर ए डी नागेंद्र के निधन पर शोक व्यक्त किया

Text Size:

नयी दिल्ली, 27 जनवरी (भाषा) अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ (एआईएफएफ) ने गुरूवार को पूर्व भारतीय खिलाड़ी ए डी नागेंद्र के निधन पर शोक व्यक्त किया जो 1969 में मरडेका कप के लिये टीम का हिस्सा थे।

पूर्व भारतीय डिफेंडर नागेंद्र 1966 से 1975 तक तब की मैसूर राज्य संतोष ट्राफी टीम के सदस्य भी थे और वह 1967 और 1968 की विजेता टीम में भी शामिल थे। नागेंद्र का बुधवार को निधन हो गया था। वह 79 वर्ष के थे।

प्रशासनिक स्तर पर उन्होंने कर्नाटक राज्य फुटबॉल संघ के संचालन बोर्ड सदस्य के तौर पर भी काम किया था और कई राज्य की टीमों को कोचिंग भी दी थी जिसमें भारत की अंडर-19 टीम भी शामिल थी।

एआईएफएफ अध्यक्ष प्रफुल्ल पटेल ने अपने शोक संदेश में कहा, ‘‘यह सुनकर काफी दुख हुआ कि ए डी नागेंद्र अब हमारे साथ नहीं हैं। बेहतरीन फुटबॉलर के अलावा वे योग्य प्रशासक भी थे। भारतीय फुटबॉल के लिये उनका अमूल्य योगदान हमेशा हमारे साथ रहेगा। ’’

एआईएफएफ महासचिव कुशाल दास ने भी उनके निधन पर शोक व्यक्त किया।

भाषा नमिता पंत

पंत

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments