scorecardresearch
Tuesday, 7 January, 2025
होमखेलअहमद जाहोऊ ने मुंबई सिटी एफसी से एक साल का करार बढ़ाया

अहमद जाहोऊ ने मुंबई सिटी एफसी से एक साल का करार बढ़ाया

Text Size:

मुंबई, 11 फरवरी (भाषा) मौजूदा इंडियन सुपर लीग चैम्पियन मुंबई सिटी एफसी ने शुक्रवार को घोषणा की कि मिडफील्डर अहमद जाहोऊ ने क्लब के साथ एक साल का करार बढ़ाया है।

जाहोऊ 2022-23 सत्र के अंत तक क्लब के साथ रहेंगे।

मोरक्को के 33 साल के इस खिलाड़ी ने मुंबई सिटी टीम के लिये 2020-21 सत्र में आईएसएल लीग विनर्स शील्ड और आईएसएल ट्राफी दो खिताब दिलाने में अहम भूमिका अदा की थी।

इस मिडफील्डर ने क्लब के साथ 33 मैच में तीन गोल किये और 11 गोल करने में मदद की।

इस खिलाड़ी ने विज्ञप्ति में कहा, ‘‘मेरे लिये मुंबई सिटी में रहना आसान फैसलों में से एक था। मैंने पिछले 18 महीनों में अपने खेल का लुत्फ उठाया है और पिछला साल काफी सफल रहा। मुझे इस क्लब के इतिहास का हिस्सा बनने पर गर्व है। ’’

भाषा नमिता मोना

मोना

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments