जमशेदपुर, 22 दिसंबर (भाषा) गुरुग्राम के गोल्फर वीर अहलावत ने रविवार को यहां सात अंडर 64 का का शानदार कार्ड खेलने के बाद अमरदीप मलिका के खिलाफ प्लेऑफ में जीत दर्ज कर सत्र का अंतिम टाटा स्टील टूर चैंपियनशिप 2024 खिताब अपने नाम किया।
अहलावत (67-68-68-64) 2024 पीजीटीआई सत्र के अंतिम टूर्नामेंट से पहले टाटा स्टील पीजीटीआई रैंकिंग में नंबर एक स्थान पक्का कर चुके हैं।
उन्होंने मलिका (67-64-71-65) पर दूसरे प्लेऑफ होल में जीत हासिल की। इससे पहले दोनों खिलाड़ी 72 होल के बाद 17 अंडर 267 के कुल स्कोर से बराबरी पर थे।
श्रीलंका के एन थांगाराजा (67) 16 अंडर 268 के साथ तीसरे स्थान पर रहे।
दो बार के टूर चैंपियनशिप विजेता गगनजीत भुल्लर (69) नौंवे स्थान पर रहे।
भाषा नमिता आनन्द
आनन्द
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.