scorecardresearch
Wednesday, 16 July, 2025
होमखेलअहलावत बहरीन चैंपियनशिप में संयुक्त 49वें स्थान पर रहे

अहलावत बहरीन चैंपियनशिप में संयुक्त 49वें स्थान पर रहे

Text Size:

बहरीन, तीन फरवरी (भाषा) भारतीय गोल्फ खिलाड़ी वीर अहलावत चौथे और अंतिम दौर में एक अंडर 71 का कार्ड खेल कर 2025 बहरीन चैंपियनशिप में संयुक्त रूप से 49वें स्थान पर रहे।

अहलावत का कुल स्कोर चार अंडर का रहा। उन्होंने इससे शुरुआती तीन चरण में 70-70-73 के कार्ड खेले थे।

इस 28 साल के खिलाड़ी ने आखिरी चरण के दूसरे, आठवें, नौवें और 17 होल में बर्डी लगायी। उन्होंने तीसरे, 13वें और 16वें होल में बोगी की।

 वह इससे पहले रास अल खेमाह में संयुक्त 27वें स्थान पर थे। वह अगले सप्ताह कतर मास्टर्स में चुनौती पेश करेंगे।

भाषा आनन्द पंत

पंत

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments