scorecardresearch
मंगलवार, 20 मई, 2025
होमखेलअहलावत डीपी वर्ल्ड टूर के टूर्नामेंट में संयुक्त 27वें स्थान पर रहे

अहलावत डीपी वर्ल्ड टूर के टूर्नामेंट में संयुक्त 27वें स्थान पर रहे

Text Size:

रास अल खैमा (यूएई), 27 जनवरी (भाषा) भारतीय गोल्फर वीर अहलावत ने शानदार प्रदर्शन करते हुए आखिरी छह होल में तीन बर्डी लगाई जिससे वह अंतिम दौर में तीन अंडर 69 के स्कोर के साथ रास अल खैमा चैम्पियनशिप में संयुक्त 27वें स्थान पर रहे।

इस 28 वर्षीय खिलाड़ी का चार दौर का स्कोर 70-69-73-69 रहा तथा उन्होंने सात अंडर के कुल स्कोर के साथ अपने अभियान का समापन किया। वह एक सप्ताह पहले दुबई में कट से चूक गए थे लेकिन यहां के प्रदर्शन से उनका आत्मविश्वास बढ़ना चाहिए।

अहलावत ने पीजीटीआई ऑर्डर ऑफ मेरिट में शीर्ष स्थान हासिल करके डीपी वर्ल्ड टूर में जगह बनाई थी।

इस बीच एलेजांद्रो डेल रे ने चार स्ट्रोक की बढ़त के साथ अपना पहला डीपी वर्ल्ड टूर खिताब जीता।

भाषा पंत सुधीर

सुधीर

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments