scorecardresearch
बुधवार, 2 जुलाई, 2025
होमखेलनिशानेबाजी ट्रायल के बाद अंजुम और सौरभ भारतीय टीम में जगह बनाने की दौड़ में

निशानेबाजी ट्रायल के बाद अंजुम और सौरभ भारतीय टीम में जगह बनाने की दौड़ में

Text Size:

नयी दिल्ली, दो जुलाई (भाषा) ओलंपियन निशानेबाज अंजुम मौदगिल और सौरभ चौधरी हाल में देहरादून में राइफल और पिस्टल के लिए राष्ट्रीय चयन ट्रायल तीन और चार में अच्छे प्रदर्शन के बाद विश्व चैंपियनशिप की कांस्य पदक विजेता मेहुली घोष के साथ भारतीय टीम में जगह बनाने की दौड़ में शामिल हो गए हैं।

भारत की शीर्ष महिला राइफल निशानेबाज और दो बार की ओलंपियन अंजुम अंतरराष्ट्रीय सत्र के पहले हिस्से में शिरकत नहीं कर पाई थीं जिसमें तीन विश्व कप शामिल थे। लेकिन 50 मीटर राइफल थ्री पोजिशन स्पर्धा में बेहतरीन प्रदर्शन के बूते वह ग्रुप ए (भारतीय टीम में चयन योग्य) के लिए एनआरएआई (भारतीय राष्ट्रीय राइफल संघ) की ताजा घरेलू रैंकिंग सूची में शीर्ष तीन में शामिल हो गई हैं।

विश्व रिकॉर्ड धारी सिफत कौर सामरा (593.38 के औसत से) देश की शीर्ष रैंकिंग वाली थ्री पी महिला निशानेबाज बनी हुई हैं, उनके बाद आशी चौकसे (592.25) और अंजुम (591.68) का स्थान है।

श्रीयंका (589.90), मेहुली (588.58) और सुरभि भारद्वाज (588.08) शीर्ष छह में मौजूद हैं।

एशियाई खेलों के पूर्व स्वर्ण पदक विजेता सौरभ चौधरी (583.93 के औसत) पुरुषों की 10 मीटर एयर पिस्टल में भारत के नंबर एक निशानेबाज बन गए हैं। उनके बाद आदित्य मालरा (582.75) और अनमोल जैन (582.33) हैं। अमित शर्मा (582), निशांत रावत (582) और सम्राट राणा (581.45) क्रमशः चौथे, पांचवें और छठे स्थान पर हैं।

2024 एशियाई चैम्पियनशिप स्वर्ण पदक विजेता मेहुली 10 मीटर एयर राइफल निशानेबाजों में 633.65 के औसत के साथ शीर्ष स्थान पर हैं। उनके बाद एलावेनिल वलारिवन (633.28) और अनन्या नायडू (632.83) हैं।

महिलाओं की 10 मीटर एयर पिस्टल में सुरुचि 588.25 के औसत स्कोर के साथ पहले स्थान पर हैं।

पेरिस ओलंपिक की दोहरी कांस्य पदक विजेता मनु भाकर और सुरभि राव दोनों ने ट्रायल के बाद 578 का औसत स्कोर किया।

मनु 588.65 के औसत स्कोर के साथ 25 मीटर पिस्टल रैंकिंग में शीर्ष पर हैं।

अनीश भानवाला 581.25 के औसत के साथ 25 मीटर रैपिड फायर पिस्टल के शीर्ष निशानेबाज हैं।

पुरुषों की 10 मीटर एयर राइफल में मौजूदा एशियाई चैंपियन रुद्राक्ष पाटिल 633.98 के औसत के साथ शीर्ष पर हैं।

चैन सिंह ने पुरुषों की थ्री पी स्पर्धा में 592.63 के औसत स्कोर के साथ शीर्ष स्थान बरकरार रखा है जबकि ओलंपियन अखिल श्योराण (591.35) दूसरे और ऐश्वर्या प्रताप सिंह तीसरे स्थान पर हैं।

भाषा नमिता सुधीर

सुधीर

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments