scorecardresearch
Wednesday, 6 November, 2024
होमखेलझारखंड से हारकर दिल्ली रणजी ट्राफी नॉक आउट की दौड़ से बाहर

झारखंड से हारकर दिल्ली रणजी ट्राफी नॉक आउट की दौड़ से बाहर

Text Size:

गुवाहाटी, 27 फरवरी (भाषा) ध्रुव शोरे की शतकीय पारी से अंतिम घंटा काफी रोमांचक हो गया था लेकिन शाहबाज नदीम (दोनों पारियों में पांच-पांच विकेट) की शानदार गेंदबाजी ने झारखंड को रविवार को यहां रणजी ट्राफी ग्रुप एच मुकाबले में जीत दिलाकर दिल्ली को क्वार्टरफाइनल की दौड़ से बाहर कर दिया।

शोरे ने 177 गेंद में 136 रन की शानदार पारी खेलकर दिल्ली को 335 रन के लक्ष्य तक पहुंचने के करीब पहुंचा दिया लेकिन अंतिम आधे घंटे में टीम दबाव में आ गयी जिसमें नदीम (31 ओवर में 83 रन देकर पांच विकेट) और साथी स्पिनर अनुकूल रॉय (20.4 ओवर में 71 रन देकर दो विकेट) ने रन बनाना मुश्किल कर दिया। इससे झारखंड ने अंतिम ओवर में 15 रन से रोमांचक जीत दर्ज की।

दिल्ली के कप्तान प्रदीप सांगवान को पदार्पण कर रहे विकेटकीपर कुमार कुशाग्र ने स्टंप किया।

नदीप के मैच में 10 विकेट से सुनिश्चित हो गया कि झारखंड की टीम पूरे अंक लेकर नॉकआउट की दौड़ में बरकरार रहेगी और अब वह अंतिम मैच में तमिलनाडु (छह अंक) से भिड़ेगी।

हालांकि दोनों टीमें चाहेंगी कि दिल्ली कम से कम छत्तीसगढ़ (ग्रुप तालिका में सात अंक से शीर्ष पर) को एक से ज्यादा अंक लेने से रोक दे।

दिल्ली के लिये टूर्नामेंट खत्म ही हो गया है क्योंकि छत्तीसगढ़ के खिलाफ अगर टीम बोनस अंक सहित सात अंक जुटाती है तो भी उसके पास बहुत ही कम मौका होगा।

दिन में झारखंड के कप्तान विराट सिंह ने दूसरी पारी सात विकेट पर 307 रन पर घोषित की जिससे ढाई से ज्यादा सत्र में दिल्ली को जीत के लिये 335 रन का लक्ष्य मिला।

दूसरे मैच में दूसरा शतक जड़ने वाले शोरे (17 चौके, दो छक्के) ने झारखंड के नयी गेंद के गेंदबाजों के खिलाफ आक्रामक बल्लेबाजी करते हुए अपनी मर्जी के अनुसार चौके जमाये जिससे 10 से भी कम ओवर में 60 रन बन गये।

उन्होंने यश धुल (19) के साथ 60, हिम्मत सिंह के साथ चौथे विकेट के लिये 65 रन और जोंटी सिद्धू (59) के साथ पांचवें विकेट के लिये 87 रन की साझेदारी की।

लेकिन अंतिम सत्र में नदीम की गेंद में लांग आन बाउंड्री पर विकास विशाल को कैच देकर आउट हो गये। शोरे के जाने के बाद जोंटी ने ललित यादव (17 के साथ) रन जुटाना जारी रखा लेकिन नदीम की गेंद पर कुशाग्र ने उन्हें स्टंप आउट किया और स्कोर छह विकेट पर 289 रन था। दिल्ली को 46 रन की जरूरत थी और वह अच्छी स्थिति में थी। लेकिन ललित तीसरा रन लेने के प्रयास में रन आउट हो गये।

फिर सांगवान ने काफी डॉट गेंद खेलीं और ऐसा लग रहा था कि वह ड्रा से ही संतुष्ट होंगे।

लेकिन श्रेय नदीम और अनुकूल को जाना चाहिए जिन्होंने पुछल्ले बल्लेबाजों को जल्द ही आउट कर दिया।

वहीं ग्रुप के एक अन्य मैच में तमिलनाडु की टीम छत्तीसगढ़ पर जीत दर्ज नहीं कर सकी। उसने पहली पारी नौ विकेट पर 470 रन पर घोषित की थी और छत्तीसगढ़ को 304 रन के स्कोर पर समेटकर उसे फॉलो आन दिया था। लेकिन वह आखिरी दिन उसके 172 रन तक आठ ही विकेट चटका सकी थी।

इससे तमिलनाडु को तीन अंक और छत्तीसगढ़ को एक अंक मिला। छत्तीसगढ़ सात अंक से शीर्ष पर बनी हुई है।

छत्तीसगढ़ के कप्तान हरप्रीत सिंह भाटिया ने तमिलनाडु के स्पिनरों को कोई मौका नहीं दिया और 43 रन बनाकर नाबाद रहे।

भाषा नमिता आनन्द

आनन्द

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments