scorecardresearch
Friday, 23 January, 2026
होमखेलएएफआई राष्ट्रीय चैंपियनशिप से एशियाई क्रॉस कंट्री के लिए भारतीय टीम का चयन करेगा

एएफआई राष्ट्रीय चैंपियनशिप से एशियाई क्रॉस कंट्री के लिए भारतीय टीम का चयन करेगा

Text Size:

रांची, 23 जनवरी (भाषा) भारतीय एथलेटिक्स संघ (एएफआई) शुक्रवार को बताया कि शनिवार को यहां आयोजित होने वाली 60वीं राष्ट्रीय क्रॉस-कंट्री चैंपियनशिप एशियाई क्रॉस-कंट्री चैंपियनशिप (जापान) के लिए चयन परीक्षण का काम करेगी।

एएफआई ने कहा कि वह रांची आयोजन के दौरान सीनियर और जूनियर (अंडर 20) दोनों वर्गों के एथलीटों का चयन करेगा। सीनियर पुरुष और महिला तथा जूनियर पुरुष और महिला वर्गों के शीर्ष चार धावक भारतीय टीम में शामिल किए जाएंगे।

एएफआई के अध्यक्ष बहादुर सिंह सागू ने बताया, “एएफआई 18वें एशियाई क्रॉस-कंट्री चैंपियनशिप (21 फरवरी, फुकुओका, जापान) के लिए 16 सदस्यीय राष्ट्रीय टीम का चयन करेगा जिसमें महिला वर्ग में आठ धावक शामिल होंगी।”

राष्ट्रीय चैंपियनशिप में राज्य इकाइयों सहित 35 टीमें भाग लेंगी। यह 2026 सत्र की पहली घरेलू प्रतियोगिता है जिसमें 328 महिला सहित कुल 732 धावकों ने भाग लेने की पुष्टि की है।

भाषा आनन्द नमिता

नमिता

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments