scorecardresearch
Tuesday, 5 November, 2024
होमखेलभाला फेंक, पैदल चाल, 400 मीटर और लंबी दूरी की स्पर्धाओं को लोकप्रिय बनाने पर चर्चा करेगा एएफआई

भाला फेंक, पैदल चाल, 400 मीटर और लंबी दूरी की स्पर्धाओं को लोकप्रिय बनाने पर चर्चा करेगा एएफआई

Text Size:

चंडीगढ़, 25 मई (भाषा) भारतीय एथलेटिक्स महासंघ (एएफआई) इस सप्ताहांत यहां होने वाली अपनी दो दिवसीय वार्षिक आम बैठक (एजीएम) के दौरान जिला स्तर पर लंबी दूरी की दौड़ के अलावा देश भर में भाला फेंक, पैदल चाल और 400 मीटर स्पर्धाओं को लोकप्रिय बनाने के तरीकों पर चर्चा करेगा।

पारदर्शिता, निष्पक्षता और पेशेवरपन को बढ़ावा देने के लक्ष्य के साथ तैयार हुए मुख्य प्रस्तावों को पेश किया जाएगा। एएफआई आयु धोखाधड़ी रोकने और राज्य स्तर की प्रतियोगिताओं में किसी अन्य खिलाड़ी की जगह उतरने जैसी घटनाओं को रोकने के लिए प्रविष्टियों की आनलाइन प्रणाली से जुड़े प्रस्ताव पर चर्चा करेगा और इसे स्वीकृति देगा।

एएफआई की एजीएम में ओरेगन में होने वाली विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप और बर्मिंघम में होने वाले राष्ट्रमंडल खेलों के अलावा अब स्थगित हो चुके हांगझोउ एशियाई खेलों के लिए भारतीय दल की तैयारी की रिपोर्ट पर चर्चा की जाएगी।

महासंघ इसके अलावा तोक्यो ओलंपिक में भारतीय एथलीटों के प्रदर्शन की समीक्षा करेगा जहां भाला फेंक के खिलाड़ी नीरज चोपड़ा ट्रैक एवं फील्ड में ओलंपिक स्वर्ण पदक जीतने वाले पहले भारतीय बने थे।

कीनिया में विश्व एथलेटिक्स अंडर-20 चैंपियनशिप और दोहा में विश्व पैदल चाल टीम चैंपियनशिप में भारत के प्रदर्शन की समीक्षा होगी। विश्व एथलेटिक्स अंडर-20 चैंपियनशिप में भारत ने चार पदक जीते जबकि विश्व पैदल चाल टीम चैंपियनशिप में भारतीय महिला टीम ने देश को पहला पदक दिलाया।

इसके अलावा दो दिवसीय बैठक में एएफआई के संविधान में संशोधन के प्रस्ताव, राज्य इकाइयों द्वारा आदर्श संविधान को अपनाना और जिला इकाइयों द्वारा आदर्श संविधान को अपनाने के अलावा एएफआई के मुख्यालय के लिए परिसर खरीदने के कार्यकारी समिति के 12-13 सितंबर 2021 के फैसले को स्वीकृति देने पर चर्चा की जाएगी।

भाषा सुधीर नमिता

नमिता

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments