scorecardresearch
Wednesday, 20 November, 2024
होमखेलविश्व एथलेटिक्स के 2024 सदस्य महासंघ पुरस्कार के लिए नामित एएफआई

विश्व एथलेटिक्स के 2024 सदस्य महासंघ पुरस्कार के लिए नामित एएफआई

Text Size:

मोनाको, 20 नवंबर (भाषा) कोच शिक्षा और बच्चों के एथलेटिक्स कार्यक्रम में प्रगति के लिए भारत को बुधवार को विश्व एथलेटिक्स के सदस्य महासंघ पुरस्कार 2024 के लिए नामित छह महासंघ में शामिल किया गया।

यह पुरस्कार उस सदस्य महासंघ को मान्यता देता है जिसने पूरे साल काफी उपलब्धियां हासिल की हों तथा खेल के विकास में सकारात्मक योगदान दिया हो।

विजेता महासंघ की घोषणा विश्व एथलेटिक्स पुरस्कार 2024 के तहत विश्व एथलेटिक्स के मंच पर की जाएगी। पुरस्कार समारोह यहां एक दिसंबर को होगा।

विश्व संस्था ने अपनी वेबसाइट पर कहा, ‘‘भारतीय एथलेटिक्स महासंघ (एएफआई) ने 2024 में अपने कोच शिक्षा कार्यक्रम को और विकसित किया है। देश भर में एथलेटिक्स कोचिंग की गुणवत्ता के बढ़ाने के लिए तीन कोर्स की पेशकश की गई। लांच के बाद से 3000 से ज्यादा कोचों ने एएफआई प्री लेवल एक कोर्स पूरा किया जो जमीनीं स्तर की कोचिंग के लिए अहम है। ’’

भाषा नमिता सुधीर

सुधीर

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments