चटगांव, 28 फरवरी (भाषा) राशिद खान की शानदार गेंदबाजी और सलामी बल्लेबाज रहमुनल्लाह गुरबाज के नाबाद शतक की मदद से अफगानिस्तान ने सोमवार को यहां तीसरे और अंतिम एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में बांग्लादेश को सात विकेट से हराया।
पहले दोनों वनडे जीतने के बाद बांग्लादेश की निगाह क्लीन स्वीप पर टिकी थी लेकिन अनुभवी स्पिनर राशिद (37 रन देकर तीन) और मोहम्मद नबी (29 रन देकर दो) की शानदार गेंदबाजी के सामने उसकी टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 46.5 ओवर में 192 रन पर आउट हो गयी। बांग्लादेश की तरफ से लिट्टन दास ने सर्वाधिक 86 रन बनाये।
गुरबाज के नाबाद 106 रन की मदद से अफगानिस्तान ने 40.1 ओवर में एक विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर दिया और इस तरह से बांग्लादेश को क्लीन स्वीप नहीं करने दिया। गुरबाज ने अपनी पारी में 110 गेंदों का सामना किया तथा सात चौके और चार छक्के लगाये।
इस विकेटकीपर बल्लेबाज ने रियाज हसन (35) के साथ पहले विकेट के लिये 79 और रहमत शाह (47) के साथ दूसरे विकेट के लिये 100 रन की उपयोगी साझेदारी की।
इन दोनों टीम के बीच अब तीन और पांच मार्च को दो टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले जाएंगे।
भाषा पंत आनन्द
आनन्द
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.