scorecardresearch
शुक्रवार, 4 जुलाई, 2025
होमखेलएएफसी प्रमुख ने महिला एशियाई कप से पहले कहा, फुटबॉल जगत का ध्यान अब भारत पर

एएफसी प्रमुख ने महिला एशियाई कप से पहले कहा, फुटबॉल जगत का ध्यान अब भारत पर

Text Size:

मुंबई, 19 जनवरी (भाषा) एशियाई फुटबॉल परिसंघ (एएफसी) के प्रमुख शेख सलमान बिन इब्राहिम अल खलीफा ने यहां महिला फुटबॉल की शीर्ष महाद्वीपीय प्रतियोगिता की शुरुआत से पहले अपने संदेश में बुधवार को कहा कि फुटबॉल जगत का ध्यान अब भारत पर होगा।

महिला एएफसी एशियाई कप की शुरुआत गुरुवार को मुंबई फुटबॉल एरेना में आठ बार के चैंपियन चीन और चीनी ताइपे के बीच पहले मुकाबले के साथ होगी। मेजबान भारत नवी मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में गुरुवार को दूसरे मैच में ईरान के खिलाफ अपने अभियान की शुरुआत करेगा।

टूर्नामेंट का तीसरा आयोजन स्थल पुणे का शिव छत्रपति खेल परिसर है।

एएफसी अध्यक्ष शेख सलमान ने अपने संदेश में कहा, ‘‘कल फुटबॉल जगत का ध्यान भारत पर होगा और मैं टूर्नामेंट के लिए सभी टीम को शुभकामनाएं देता हूं। मैदान पर आपके प्रदर्शन को दुनिया भर में करोड़ो लोग देखेंगे जिनमें युवा लड़कियां भी होंगी जो आपके नक्शेकदम पर चलने के लिए प्रेरित होंगी।’’

उन्होंने कहा, ‘‘एएफसी महिला एशियाई कप ऐसा टूर्नामेंट है जिसका इतिहास काफी समृद्ध है और एशियाई में महिला फुटबॉल के विकास में इसकी अहम भूमिका बनी हुई है।’’

शेख सलमान ने कहा, ‘‘मैं एएफसी महिला एशियाई कप 2022 का आयोजन सभी के स्वास्थ्य और सुरक्षा को शीर्ष प्राथमिकता देते हुए करने के एएफसी के लक्ष्य को साझा करने के लिए सभी प्रतिभागी टीम, हमारे हितधारकों और स्थानीय आयोजन समिति को धन्यवाद देता हूं।’’

शुक्रवार को गत चैंपियन जापान खिताब की रक्षा का अपना अभियान पुणे में म्यांमार के खिलाफ शुरू करेगा। 2010 का चैंपियन और पिछले दो बार के उप विजेता आस्ट्रेलिया को मुंबई फुटबॉल एरेना में अपने पहले मैच में इंडोनेशिया से भिड़ना है जो 1986 के बाद पहली बार टूर्नामेंट में हिस्सा ले रहा है।

भाषा सुधीर नमिता

नमिता

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments