मनामा (बहरीन), 21 जुलाई (भाषा) ‘वर्ल्ड गेम्स’ के पूर्व स्वर्ण पदक विजेता आदित्य मेहता आयरलैंड के जे चोपड़ा को हराकर आईबीएसएफ विश्व 6-रेड स्नूकर चैंपियनशिप के नॉकआउट चरण में पहुंचने वाले छठे भारतीय बन गए।
मुंबई के इस 39 साल के खिलाड़ी ने ग्रुप एन के एकतरफा मुकाबले में चोपड़ा को 43-5, 40-22, 48-0, 67-0 से मात देकर लगातार दूसरी जीत दर्ज की।
कमल चावला, मनन चंद्रा, बृजेश दमानी, पारस गुप्ता और पंकज आडवाणी ने पहले ही नॉकआउट चरण में अपनी जगह पक्की कर ली है।
गत चैंपियन चावला को ग्रुप ए के अपने अंतिम मैच में चीन के चेना किएन से 3-4 से करीबी हार का सामना करना पड़ा।
पिछले महीने एशियाई टीम स्नूकर जीतने वाली टीम के प्रमुख सदस्य दमानी ने हालांकि स्थानीय खिलाड़ी हबीब सबा को 4-3 से हराकर ग्रुप जे में शीर्ष स्थान हासिल किया।
भाषा आनन्द सुधीर
सुधीर
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.