scorecardresearch
Wednesday, 7 January, 2026
होमखेलअदिति संयुक्त 55वें स्थान पर रहीं

अदिति संयुक्त 55वें स्थान पर रहीं

Text Size:

ट्रून (स्कॉटलैंड), सात अगस्त (भाषा) भारत की अदिति अशोक अंतिम दौर में दो अंडर 70 का टूर्नामेंट का अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए यहां महिला स्कॉटिश ओपन गोल्फ टूर्नामेंट में संयुक्त रूप से 55वें स्थान पर रहीं।

अदिति ने कल की तुलना में 10 स्थान का सुधार किया है।

अदिति और स्कॉटिश ओपन में कट से चूकने वाली दीक्षा डागर अगले दो हफ्ते में एआईजी महिला ओपन और आईएसपीएस हांडा आमंत्रण में बेहतर प्रदर्शन करने के इरादे से उतरेंगी।

अदिति अभी लेडीज यूरोपीय टूर की ऑर्डर ऑफ मेरिट में तीसरे जबकि दीक्षा सातवें स्थान पर चल रही हैं।

फ्रांस की सेलिन बोटियर ने अंतिम दौर में 70 के स्कोर से लगातार दूसरा खिताब जीता।

भाषा सुधीर पंत

पंत

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments