scorecardresearch
Friday, 27 December, 2024
होमखेलअदिति छह अंडर के स्कोर के साथ संयुक्त तीसरे स्थान पर

अदिति छह अंडर के स्कोर के साथ संयुक्त तीसरे स्थान पर

Text Size:

बोका रियो ( अमेरिका ), 28 जनवरी ( भाषा ) भारतीय गोल्फर अदिति अशोक गेनब्रिज एलपीजीए टूर्नामेंट में शानदार शुरूआत करते हुए छह अंडर 66 के स्कोर के साथ संयुक्त तीसरे स्थान पर हैं ।

शीर्ष पर काबिज लीडिया को से वह तीन शॉट ही पीछे है ।

इस कोर्स पर पिछली बार कट में प्रवेश से चूकी अदिति ने पहले ही दिन शानदार फॉर्म दिखाया । उन्होंने सिर्फ एक बार 18वें होल पर बोगी किया ।

भारत की निष्ठा मदान पांच ओवर 77 के स्कोर के साथ काफी नीचे हैं ।आमंत्रण पर खेल रही निष्ठा एलपीजीए में पदार्पण कर रही है । उन्होंने दो बर्डी लगाये लेकिन पांच बोगी और दो डबल बोगी किये ।

भाषा

मोना

मोना

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments