लॉस एंजिलिस, 29 अप्रैल (भाषा) भारतीय गोल्फर अदिति अशोक ने अपना अच्छा प्रदर्शन जारी रखते हुए दूसरे दौर में एक अंडर 70 का कार्ड खेला जिससे उन्होंने जेएम ईगल लास एंजिलिस चैंपियनशिप में एकल बढ़त हासिल की।
अदिति ने पहले दौर में पांच अंडर 66 का शानदार स्कोर बनाया था। उनका कुल स्कोर अब छह अंडर 136 है। अदिति के एलपीजीए करियर में यह पहला अवसर है जबकि उन्होंने दूसरे दौर के बाद एकल बढ़त बनाई है।
तोक्यो ओलंपिक में मामूली अंतर से कांस्य पदक से चूकने वाली इस भारतीय खिलाड़ी ने चेयेन नाइट (68-69), हन्ना ग्रीन (68-69) और पर्निला लिंडबर्ग (67-70) पर एक शॉट की बढ़त बना रखी है। इन तीनों का कुल स्कोर पांच अंडर 137 है।
भाषा पंत
पंत
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.