scorecardresearch
Wednesday, 15 January, 2025
होमखेलएसीटी हॉकी : राजकुमार की है्ट्रिक से भारत ने मलेशिया को 8 . 1 से हराकर भारत सेमीफाइनल में

एसीटी हॉकी : राजकुमार की है्ट्रिक से भारत ने मलेशिया को 8 . 1 से हराकर भारत सेमीफाइनल में

Text Size:

हुलुनबुइर (चीन), 11 सितंबर ( भाषा ) युवा स्ट्राइकर राजकुमार पाल की हैट्रिक के दम पर गत विजेता भारत ने मलेशिया को 8 . 1 से हराकर लगातार तीसरी जीत के साथ बुधवार को यहां हीरो एशियाई चैम्पियंस ट्रॉफी के सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया ।

राजकुमार (तीसरा, 25वां और 33वां मिनट ) के अलावा अराइजीत सिंह हुंडल ( छठा और 39वां मिनट), जुगराज सिंह (सातवां मिनट), कप्तान हरमनप्रीत सिंह (22वां मिनट ) और उत्तम सिंह (40वां मिनट ) ने गोल दागे ।

मलेशिया के लिये अखिमुल्लाह अनवर (34वां मिनट ) ने एकमात्र गोल किया ।

भारत तीन मैच जीतकर नौ अंक के साथ शीर्ष पर है ।

छह टीमों का टूर्नामेंट राउंड रॉबिन आधार पर खेला जा रहा है जिसमें शीर्ष चार टीमें 16 सितंबर को होने वाले सेमीफाइनल में पहुंचेंगी । फाइनल 17 सितंबर को खेला जायेगा ।

भारत ने इससे पहले मेजबान चीन को 3 . 0 से और जापान को 5 . 1 से हराया था ।

पेरिस ओलंपिक कांस्य पदक विजेता भारतीय टीम का सामना बृहस्पतिवार को कोरिया से और शनिवार को पाकिस्तान से होगा ।

भारत और मलेशिया के बीच 2023 एशियाई चैम्पियंस ट्रॉफी में भारतीय टीम हाफटाइम तक 1 . 3 से पीछे थी जिसके बाद वापसी करके 4 . 3 से जीत दर्ज करके खिताब जीता ।

भारतीय स्ट्राइकरों ने अपना शानदार फॉर्म जारी रखते हुए पांच फील्ड गोल किये जबकि जुगराज, हरमनप्रीत और उत्तम ने पेनल्टी कॉर्नर तब्दील किये ।

भारत ने आक्रामक शुरूआत करके पहले ही क्वार्टर में लगातार हमले बोले । राजकुमार ने तीसरे ही मिनट में शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए अकेले दम पर गेंद को गोल के भीतर डाला । तीन मिनट बाद अराइजीत ने भारत की बढत दुगुनी कर दी ।

एक मिनट बाद जुगराज ने पेनल्टी कॉर्नर भुनाकर भारत को पहले ही क्वार्टर में 3 . 0 की बढत दिला दी ।

दूसरे क्वार्टर में मलेशिया ने आक्रामक शुरूआत की और पेनल्टी कॉर्नर भी बनाया लेकिन गोल नहीं हो सका ।

भारत को 22वें मिनट में दो पेनल्टी कॉर्नर मिले जिनमें से एक पर हरमनप्रीत ने गोल किया । कुछ मिनट बाद राजकुमार ने अराइजीत और उत्तम के शानदार मूव पर अपना दूसरा गोल किया ।

दूसरे हाफ के तीसरे ही मिनट में राजकुमार ने सीनियर स्तर पर अपनी पहली हैट्रिक पूरी करते हुए विवेक सागर प्रसाद के पास पर तीसरा गोल किया ।

मलेशिया के लिये इस बीच अनवर ने एक गोल दागा ।

भारत के लिये अराइजीत ने नीलाकांता के पास पर गोल किया जबकि उत्तम ने पेनल्टी कॉर्नर पर रिबाउंड के जरिये गोल दागा ।

इससे पहले एक अन्य मैच में पाकिस्तान ने जापान को 2 . 1 से हराया ।

भाषा मोना नमिता

नमिता

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments