कुआलालम्पुर, 16 जून ( भाषा ) एसीसी महिला टी20 टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंचने वाली दो टीमों को इस साल अक्टूबर में बांग्लादेश में होने वाले महिला टी20 एशिया कप में खेलने का मौका मिलेगा ।
दस देश यूएई, मलेशिया, ओमान, कतर, नेपाल, हांगकांग, कुवैत, बहरीन , सिंगापुर और भूटान 25 जून को समाप्त हो रहे इस टूर्नामेंट में खेलेंगे । टूर्नामेंट शुक्रवार को यहां शुरू हो रहा है ।
टीमों को दो समूहों में बांटा जायेगा और हर टीम राउंड रॉबिन चरण में एक दूसरे से खेलेगी । हर समूह से शीर्ष दो टीमे सेमीफाइनल में पहुंचेंगी जिसके बाद फाइनल होगा ।
एशियाई क्रिकेट परिषद के अध्यक्ष जय शाह ने कहा ,‘‘ एसीसी महिला टी20 चैम्पियनशिप में यह पहली बार हुआ है जब दो शीर्ष क्वालीफाइंग टीमें महिला टी20 एशिया कप में खेलेंगी ।’’
महिला टी20 एशिया कप में भारत, पाकिस्तान, श्रीलंका, बांग्लादेश और थाईलैंड भाग लेंगे ।
एसीसी महिला टी20 चैम्पियनशिप आखिरी बार 2013 में हुई थी ।
भाषा मोना पंत
पंत
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.