scorecardresearch
Friday, 29 August, 2025
होमखेलकोरियाई खिलाड़ियों की अनुपस्थिति से पहले तीरंदाजी प्रीमियर लीग की चमक फीकी पड़ी

कोरियाई खिलाड़ियों की अनुपस्थिति से पहले तीरंदाजी प्रीमियर लीग की चमक फीकी पड़ी

Text Size:

कोलकाता, 29 अगस्त (भाषा) तीरंदाजी प्रीमियर लीग में दक्षिण कोरिया का कोई भी खिलाड़ी भाग नहीं लेगा जिससे भारतीय तीरंदाजों को दुनिया की पहली फ्रेंचाइजी प्रतियोगिता में अपने सबसे बड़े प्रतिद्वंद्वी से मुकाबला करने का मौका नहीं मिलेगा

विश्व तीरंदाजी में सबसे मजबूत और ओलंपिक में भारत के लिए हमेशा एक चुनौती रहे दक्षिण कोरिया ने दो से 12 अक्टूबर तक दिल्ली में होने वाली लीग के लिए अपने खिलाड़ियों को भेजने से मना कर दिया है।

दक्षिण कोरिया तीरंदाजी संघ का कहना है कि उनके खिलाड़ी 17 से 19 अक्टूबर के बीच नानजिंग में होने वाले सत्र के अंतिम विश्व कप फाइनल की तैयारी में ‘व्यस्त’ रहेंगे।

कोरिया के तीरंदाजों की कमी को हालांकि अमेरिका के पांच बार के ओलंपिक पदक विजेता और पुरुष रिकर्व के मौजूदा शीर्ष रैंकिंग वाले खिलाड़ी ब्रैडी एलीसन, माटे गाजोज (तुर्किये, विश्व रैंकिंग आठ और तोक्यो ओलंपिक चैंपियन) और मैक्सिको के एलेजांद्रा वालेंसिया (विश्व नंबर पांच) कुछ हद तक पूरी करेंगे। वालेंसिया ने तोक्यो और पेरिस ओलंपिक की महिला रिकर्व में कांस्य पदक जीते है।

भारतीय तीरंदाजी संघ के कोषाध्यक्ष डॉ. ए.एस. जोरिस पॉलोज उम्माचेरिल ने कहा, ‘‘हम जर्मनी, ब्राजील और फ्रांस के तीन और तीरंदाजों से बातचीत कर रहे हैं, लेकिन उन्होंने अभी तक भागीदारी की पुष्टि नहीं की है।’’

उन्होंने कहा कि विश्व कप फाइनल की वजह से हम कुछ शीर्ष खिलाड़ियों को इस लीग में नहीं ला पा रहे है।

कम्पाउंड वर्ग में हालांकि कई दिग्गज तीरंदाज है। इसमें मेक्सिको की एंड्रिया बेसेरा (विश्व नंबर एक), ब्रिटेन की एला गिब्सन (विश्व नंबर दो) और एस्टोनिया की मीरी-मैरिटा पास (विश्व नंबर पांच) महिला वर्ग में शामिल हैं।

पुरुषों की सूची में नीदरलैंड के माइक श्लोएसर (विश्व नंबर एक), डेनमार्क के मैथियास फुलर्टन (विश्व नंबर दो) और ऑस्ट्रिया के निको वीनर (विश्व नंबर चार) शामिल हैं।

टूर्नामेंट में केवल मिश्रित टीम प्रतियोगिता होगी जिसमें चार तीरंदाज शामिल होंगे (दो रिकर्व में और दो कंपाउंड में)। प्रत्येक वर्ग में एक पुरुष और एक महिला खिलाड़ी होगी प्रत्येक फ्रैंचाइजी में दो विदेशी खिलाड़ी होंगे, लेकिन एक मैच में केवल एक ही खेल सकता है।

एएआई कोषाध्यक्ष ने बताया कि छह फ्रेंचाइजी टीमों का चयन हो चुका है और सितंबर के दूसरे सप्ताह में खिलाड़ियों के ड्राफ्ट के आधार पर इनका गठन किया जाएगा।

ये फ्रेंचाइजी रांची, चेन्नई, हैदराबाद, बेंगलुरु, दिल्ली और मुंबई या जयपुर का प्रतिनिधित्व करेंगी। टीम रांची का स्वामित्व टाटा तीरंदाजी अकादमी के पास होगा।

भाषा आनन्द नमिता

नमिता

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments