scorecardresearch
रविवार, 27 अप्रैल, 2025
होमखेलअभिनव साव ने केएसएसएम निशानेबाजी चैंपियनशिप में तीन स्वर्ण पदक जीते

अभिनव साव ने केएसएसएम निशानेबाजी चैंपियनशिप में तीन स्वर्ण पदक जीते

Text Size:

नयी दिल्ली, 27 अप्रैल (भाषा) युवा अभिनव शॉ ने रविवार को कुमार सुरेंद्र सिंह मेमोरियल निशानेबाजी चैंपियनशिप (केएसएसएम) में 10 मीटर एयर राइफल मिश्रित टीम स्पर्धा में सीनियर, जूनियर और युवा वर्ग में स्वर्ण पदक जीतकर शानदार प्रदर्शन किया।

पश्चिम बंगाल के 17 वर्षीय अभिनव ने विभिन्न निशानेबाजों के साथ मिलकर सभी वर्गों में तीनों स्वर्ण पदक जीते।

राष्ट्रीय चैंपियनशिप में अब तक के सबसे कम उम्र के पदक विजेता और मिश्रित टीम स्पर्धा में जूनियर विश्व चैंपियन अभिनव ने सीनियर 10 मीटर एयर राइफल मिश्रित टीम फाइनल में विश्व चैंपियनशिप की कांस्य पदक विजेता मेहुली घोष के साथ मिलकर रेलवे की मेघना सज्जनार और शाहू तुषार माने की जोड़ी को 16-4 से हराया।

इस स्पर्धा में एलावेनिल वलारिवन और स्मित रमेशभाई मोराडिया ने गुजरात के लिए कांस्य पदक जीता।

जूनियर स्पर्धा के स्वर्ण पदक मैच में अभिनव ने स्वाति चौधरी के साथ मिलकर पश्चिम बंगाल को दिन का दूसरा स्वर्ण पदक दिलाया। उन्होंने महाराष्ट्र की शम्भवी क्षीरसागर और पार्थ राकेश माने को 16-12 से हराया।

अभिनव अग्रवाल और गौतमी भनोट ने मध्य प्रदेश के लिए कांस्य पदक जीता।

अभिनव ने युवा वर्ग में संद्रता रॉय के साथ स्वर्णिम हैट्रिक पूरी की। इस जोड़ी ने मध्य प्रदेश की निखिल पुंडीर और गौतमी भनोट की जोड़ी को 17-5 से हराया।

हरियाणा ने अमीरा अरशद और पुरु राज बिरथल के माध्यम से कांस्य पदक जीता।

भोपाल में रिदम सांगवान और आदित्य मालरा ने सीनियर पिस्टल मिश्रित टीम स्पर्धा जीती। हरियाणा की जोड़ी ने स्वर्ण पदक मैच में महाराष्ट्र की राही सरनोबत और प्रणव को 16-14 से हराया।

सीनियर मिश्रित टीम पिस्टल स्पर्धा में मौजूदा विश्व चैंपियन शिव नरवाल और कनक ने फिर जूनियर स्पर्धा में राजस्थान पर 16-8 की जीत से हरियाणा को दूसरा स्वर्ण दिलाया।

दिल्ली की रश्मिका सहगल ने चैंपियनशिप में अपना चौथा स्वर्ण पदक जीता। उन्होंने युवा वर्ग के स्वर्ण पदक मैच में हार्दिक के साथ मिलकर कर्नाटक को 16-6 से हराया।

भाषा नमिता आनन्द

आनन्द

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments